बिहार विधानसभा चुनाव 2025 राज्य की राजनीति के लिए ऐतिहासिक मोड़ साबित हो सकते हैं। दूसरा चरण चुनाव, जिसकी वोटिंग 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर होनी है, पर पूरे बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश की नजर है। तीन करोड़ सत्तर लाख से अधिक मतदाता अब तय करेंगे कि राज्य की कमान एनडीए के पास रहेगी या महागठबंधन उसे छीन लेगा।