चारधाम यात्रा का दूसरा धाम गंगोत्री उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले में स्थित हिन्दू धर्म का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। यह गंगा नदी का उद्गम स्थल माना जाता है, हालांकि गंगा नदी का वास्तविक उद्गम स्थल गौमुख (गंगोत्री ग्लेशियर) है, लेकिन धार्मिक रूप से गंगोत्री को ही गंगा का जन्म स्थान माना गया है। गंगोत्री समुद्र तल से लगभग 3,100 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।